गंगापार, जून 15 -- 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्री लाल बहादुर शास्त्री स्मारक राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय हंडिया द्वारा योग सप्ताह के पहले दिन संगम किनारे किला घाट पर सामूहिक योग अभ्यास किया गया। योगाचार्या दीप्ती योगेश्वर ने कॉमन योग प्रोटोकॉल के अनुसार सूक्ष्म प्राणायाम, नाड़ी शोधन प्राणायाम, वृक्षासन, ताड़ासन सेतु बंधासन, सर्वांग आसन, मकरासन, भुजंगासन आदि का अभ्यास कराया। विश्व आयुर्वेद मिशन के अध्यक्ष प्रो. जीएस तोमर ने कहा कि जीवन में यदि स्वस्थ हैं तो सब कुछ है। पहला सुख निरोगी काया। इसे पाने के लिए योग का नियमित अभ्यास अत्यंत आवश्यक है। योग केवल एक शारीरिक अभ्यास नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक समग्र पद्धति है। योग केवल करने की नहीं, होने की प्रक्रिया है। यह कोई ऐसा कार्य नहीं है जिसे समय-समय पर किया जाए, बल्...