गुमला, जनवरी 21 -- गुमला संवाददाता। संप्रेक्षण गृह गुमला में कानून का उल्लंघन करने वाले बच्चों के शारीरिक,मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य को मजबूत कर उन्हें जीवन की मुख्यधारा में लौटाने के उद्देश्य से तीन दिनी योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ पतंजलि योग समिति गुमला के सहयोग से किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य त्रिभुवन शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि योग जीवन को नई दिशा देगा और इसे दैनिक जीवन में अपनाने से मन को शांति मिलेगी। शांत मन से विचार करने वाला बच्चा अपराध,नशा और बुरी संगत से दूर रहेगा। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट एवं पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रूपेश सोनी ने कहा कि योग शरीर और मन को जोड़ने वाली कड़ी है। नियमित अभ्यास से व्यक्ति निरोगी रहता है और यह शरीर की शुद्धि का सर्वोत्तम माध्यम है। जिला विधिक सह परिवीक्...