गया, जनवरी 11 -- दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) राष्ट्रीय युवा दिवस एवं राष्ट्रीय फार्मासिस्ट दिवस की पूर्व संध्या पर मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन लायंस क्लब गया के सहयोग से सीयूएसबी के फार्मेसी विभाग, डीएसडब्ल्यू कार्यालय, राष्ट्रीय कैडेट कोर एवं एनएसएस इकाई की ओर से किया गया। शिविर का औपचारिक उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. सुरेश सिंघवी, डॉ. एसपी सिंह, सीयूएसबी के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह, कुलसचिव प्रो. नरेंद्र कुमार राणा, प्रो. सुब्रत कुमार भट्टामिश्र, डीन, हेल्थ साइंस, डीएसडब्ल्यू प्रो. पवन कुमार मिश्रा ने किया। स्वास्थ्य शिविर में गया जी जिला के के साथ - साथ विभिन्न शहरों के 28 विशेषज्ञ डॉक्टर इक्कट्ठा हुए और करीब 500 पंजीकृत लोगों को चिकित्सीय परामर्श दिया। सर गंगा राम अस्पताल, नई दिल्ली के लिवर ट...