रुद्रप्रयाग, जून 13 -- नमामि गंगे परियोजना में राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग द्वारा उमरानारायण मंदिर में स्वच्छता और योग कार्यशाला शुक्रवार को आयोजित की गई। तीन दिवसीय कार्यशाला की थीम 'नदियों की धारा में बहता है योग, संस्कृति और अध्यात्म का पुनीत संयोग रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्ष संतोष रावत और महंत सुरजन दास द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। योग सत्र का नेतृत्व योग प्रशिक्षक आशुतोष सती ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों को विभिन्न यौगिक क्रियाओं का अभ्यास कराते हुए योग को जीवनशैली में शामिल करने का संदेश दिया। कार्यशाला में "माय भारत" संस्था से जुड़े राहुल डबराल ने मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाते हुए युवाओं को संतुलित जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। जबकि डॉ. गोपी प्रसाद ने भारतीय संस्कृति की शिक्षाओं को जीवन म...