आगरा, जून 10 -- डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सेमिनार का आयोजन किया गया। मंगलवार को खंदारी परिसर स्थित सेठ पदमचंद जैन संस्थान में योग फॉर वन अर्थ, वन हैल्थ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. आशु रानी ने की। डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. भूपेन्द्र स्वरूप शर्मा ने कहा कि सेमिनार का उद्देश्य योग के वैज्ञानिक, दार्शनिक एवं आध्यात्मिक आयामों को प्रस्तुत करना तथा वर्तमान जीवन शैली में योग की उपादेयता को रेखांकित करना था। मुख्य वक्ता डॉ. रामकिशोर सिंह राठौर ने योग की प्राचीन परंपरा और आधुनिक स्वास्थ्य में उसकी भूमिका के बारे में छात्रों को समझाया। पतंजलि योग समिति की युवा महामंत्री हिमांशी माहेश्वरी योग की विभिन्न मुद्राओं को समझाया। उन्होंने कहा कि योग केवल व्यायाम ...