सहारनपुर, जून 14 -- सहारनपुर मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित योग कार्यक्रमों की श्रृंखला में शुक्रवार को जेवी जैन डिग्री कॉलेज में योग कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें योगाचार्य द्वारा प्रतिभागियों को आसन, प्राणायाम और मुद्राओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में करीब 950 प्रतिभागियों ने योगाभ्यास किया। एमएसयू कुलपति प्रो. वाई विमला की अध्यक्षता में जेवी जैन डिग्री कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर फूल अर्पित कर किया। कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो हरिओम गुप्ता ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र पहनाकर तथा तुलसी का पौधा भेंट कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। योगाचार्य आचार्य भीम ने सभी बच्चों को एवं उपस्थित लोगों को विभिन्न मुद्राओं के आसान त...