हरदोई, जून 12 -- हरदोई। 15 से 21 जून तक आयोजित होने वाले योग सप्ताह और 21 जून को पुलिस लाइन में होने वाले मुख्य कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी शुरू हो गई है। बुधवार को इस सम्बन्ध में बैठक हुई। डीएम अनुनय झा ने कहा कि योग कार्यक्रमों में व्यापक जन सहभागिता सुनिश्चित की जाये। कार्यक्रमों को अंतर्विभागीय समन्वय से संपन्न कराएं। योग प्रशिक्षकों की क्षेत्रवार सूची प्राप्त कर लें। तहसील, विकास खण्ड, नगर निकाय व थाना आदि के अनुसार प्रशिक्षकों की सूची बनाई जाए। आयुष विभाग के प्रशिक्षक अपने सम्बंधित अस्पतालों में योग करवाएं। जिला कारागार में योग का आयोजन किया जाए। 16 को जेल, थाना, कारागार, संप्रेक्षण गृह आदि में योग कार्यक्रम कराएं। उन्होंने कहा कि 18 जून को सभी विकास खण्ड व निकायों, 19 को सभी तहसीलों व विभागीय कार्यालयों, 20 को स्टेडियम में योग करा...