मैनपुरी, जून 9 -- विकासखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बड़ेरी पर दो दिवसीय योग कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों को योग क्रियाएं कराई गईं। बच्चों को योग के लाभ बताए गए। कहा कि योग को दैनिक दिनचर्या में शामिल करें। प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार ने बच्चों को योग प्रशिक्षण प्रदान किया। बच्चों को कपालभाति, अनुलोम-विलोम, सूर्य नमस्कार, ध्यान, वज्रासन, भुजंगास, धनुरासन आदि प्राणायाम और योग अभ्यासों को कराया गया। प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार ने बताया कि योग अभ्यास व प्राणायाम से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। इस कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद बच्चे विश्व योग दिवस पर बेहतर योग अभ्यास व प्राणायाम करने में सक्षम हो जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...