औरैया, जनवरी 24 -- औरैया, संवाददाता। राष्ट्रीय आयुष मिशन, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योग वैलनेस सेंटर और राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय की गतिविधियों के अंतर्गत योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम दो सत्रों में प्रस्तावित था, जिसमें प्रथम सत्र सरस्वती शिशु मंदिर दिबियापुर रोड, औरैया में विद्यालय की गतिविधियों के चलते स्थगित रहा। द्वितीय सत्र ककोर मुख्यालय स्थित विकसित उत्तर प्रदेश, विकसित भारत उत्तर प्रदेश दिवस 2026 के तत्वावधान में आयोजित किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला एवं जिलाधिकारी डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी की उपस्थिति रही। स्वास्थ्य विभाग जनपद औरैया के सहयोग से आयोजित इस शिविर में करीब 150 महिला एवं पुरुष प्रतिभागियों ने सहभागिता की। आकृति और जीभ के अवलोकन के आधार पर दी जानकारी व...