बलिया, जून 12 -- बलिया, संवादाता। अपर पुलिस महानिदेशक (वाराणसी जोन) पीयूष मोर्डिया गुरुवार को यहां पहुंचे। पुलिस लाइन में पहुंचने पर जवानों ने गार्ड ऑफ आनर दिया। डीआईजी (आजमगढ़ रेंज) सुनील कुमार सिंह और एसपी ओमवीर सिंह ने बुके देकर उनका स्वागत किया। पुलिस लाइन के सभागार में उन्होंने पुलिस अफसरों तथा थानाध्यक्षों के साथ बैठक किया। उन्होंने थानाध्यक्षों को अपराध तथा अपराधियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। कहा कि थानों पर आने वाले लोगों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच कर निस्तारण किया जाय। उन्होंने कहा ाकि सभी लोगों से पुलिसकर्मी मधुर व्यवहार करें। उन्होंने माफियाओं व सूदखोरों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। कहा कि हत्या, डकैती, लूट, नकबजनी एवं महिला संबंधी अपराधों में शामिल आरोपियों के खिलाफ गुण्डा एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट की क...