भभुआ, दिसम्बर 23 -- डीएम ने उद्योग विभाग व बैंकों के साथ आयोजित बैठक में समीक्षा के दौरान दिया सख्त निर्देश पीएम ईजीपी, पीएम एफएमई एवं पीएम विश्वकर्मा योजना में कम स्वीकृति पर जताई नाराजगी (युवा पेज) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। डीएम नीतीन कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट में उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा के लिए बैठक की गई। बैठक में सभी आवेदक एवं संबंधित बैंकों के शाखा प्रबंधकों ने भाग लिया। बैठक के दौरान डीएम ने केन्द्र सरकार की अति महत्त्वाकांक्षी योजना पीएम ईजीपी, पीएम एफएमई एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की गहन समीक्षा की। समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि बैंकों द्वारा उक्त योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप स्वीकृति एवं भुगतान नहीं किया गया है। इसपर डीएम ने अपनी नाराजगी व्यक्त की तथा बैंकों के पोर्टल पर ...