जौनपुर, सितम्बर 17 -- मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के मझगवां गांव में डबल मर्डर कांड में दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या मामले में कांग्रेस के पूर्व मंत्री मुईद अहमद मंगलवार को परिजनों से मिले। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। बबलू लारी के आवास पर प्रेसवार्ता हुई। इसमें उन्होंने कहा कि योगी राज में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। प्रदेश सरकार अपराध को रोकने में पूरी तरह से फेल साबित हो रही है। पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम है और अपराधी खुले आम घूम रहे हैं। अपराधी अपराध कर दूसरे जिले में शरण ले रहा है और पुलिस जान-बूझकर भी अनजान बनी है। यह सरकार की विफलता का ही परिणाम है। उन्होंने सरकार से पीड़ित परिवार के लिए सुरक्षा व्यवस्था की मांग की। कहा कि पूरे प्रदेश में हत्या, लूट और बलात्कार ...