लखनऊ, दिसम्बर 31 -- यूपी में एक तरफ योगी मंत्रिमंडल के विस्तार की तैयारी हो रही है तो दूसरी तरफ भाजपा के उन नेताओं को लाल बत्ती की कवायद शुरू हो गई है, जो विधायक नहीं हैं। मंगलवार की शाम पांच कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में भाजपा कोर कमेटी की बैठक हुई। इसमें प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह के साथ ही उपमुख्यमंत्री द्वय केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक के अलावा आरएसएस के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। संकेत मिले हैं कि अब संगठनात्मक कार्यों के साथ ही आयोग-निगम, बोर्डों के खाली पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया भी तेज होगी। भाजपा ने मिशन-2027 को ध्यान में रखकर प्रदेश अध्यक्ष पद पर कुर्मी चेहरे के रूप में पंकज चौधरी पर दांव लगाया है। चुनाव से पहले अभी पार्टी में कई काम होने हैं। इनमें मंत्रिमंडल विस्तार के अलावा खाली पड़...