कानपुर, जनवरी 14 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का आरोप है कि सचेंडी गैंगरेप ने योगी सरकार के सुशासन को बेनकाब कर दिया है। बेहतर कानून व्यवस्था और सुरक्षा का दावा एक बार फिर खोखला निकला। योगी बताएं कि दरोगा के घर बुलडोजर कब चलेगा? उन्होंने कहा कि गैंगरेप में दरोगा का शामिल होना झटका देना वाला है। विश्वास नहीं होता है कि खाकी वर्दी वाले भी ऐसा कर सकते हैं। योगी सरकार में रक्षक ही भक्षक बनकर घूम रहे हैं। अब योगी बताएं कि दरोगा के घर बुलडोजर कब चलेगा? बुधवार को सचेंडी में गैंगरेप पीड़ित के घर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष ने परिजनों को इंसाफ दिलाने का भरोसा दिया। कांग्रेस का हर कार्यकर्ता पीड़ित परिवार के साथ है। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि आरोपित दरोगा को पहले भगा दिया और अब 50 हजार का इनाम रखकर भटकाया जा रहा है।...