लखनऊ, जुलाई 9 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'एक पेड़ मां के नाम अभियान की अभूतपूर्व सफलता के लिए प्रदेशवासियों का आभार जताया है। उन्होंने अपने संदेश में लिखा है कि 'माता भूमिः पुत्रोऽहं पृथिव्याः। उन्होंने कहा कि जब हमने इस वैदिक भावना के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में 'एक पेड़ माँ के नाम का संकल्प लिया था, तब हमने केवल एक अभियान की शुरुआत नहीं की थी, बल्कि मां पृथ्वी को हरियाली का उपहार देने की यात्रा शुरू की थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज, यह बताते हुए अत्यंत गर्व और भावुकता हो रही है कि वृक्षारोपण महाअभियान 2025 के तहत एक ही दिन में 37 करोड़ से अधिक पौधों का रोपण कर उत्तर प्रदेश ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यह संख्या केवल पौधों की नहीं है, यह प्रकृति के प्रति हमारी सामूहिक संवेदना, जिम्म...