नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चल रही 'बुलडोज़र कार्रवाई' अन्यायपूर्ण है और यदि बसपा की सरकार बनी तो इस प्रथा को पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा। मायावती ने यह भी घोषणा की कि उनकी सरकार बनने पर मुसलमानों पर दर्ज झूठे मुकदमे वापस लिए जाएंगे और उन्हें सरकार में पूरा प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को मुस्लिम समाज भाईचारा संगठन की बैठक की। उन्होंने हर मंडल में दो-दो सदस्यों की मुस्लिम भाईचारा कमेटी बनाई है। यह सदस्य अपने-अपने मंडल के विधानसभा क्षेत्रों में जाकर मुस्लिम समाज के लोगों के साथ बैठक कर उन्हें पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे। छोटी-छोटी बैठक कर बीएसपी के लिए माहौल बनाएंगे। यह भी पढ़ें- योगी सरकार का बड़ा फैसला, गन्...