गिरडीह, जनवरी 28 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह के तीन योगासन स्पोर्टस के तीन खिलाड़ी एवं एक जज का चयन 28 से 31 जनवरी तक कलिंगा स्टेडियम भुवनेश्वर ओडिशा में होनेवाले अस्मिता योगासन लीग के लिए हुआ है। इसकी जानकारी गिरिडीह जिला योगासना स्पोर्टस संघ के अध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया कि 28 जनवरी से 31 जनवरी तक ओडिशा भुनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में होनेवाले अस्मिता योगासना लीग में गिरिडीह के तीन खिलाड़ी आस्था गुप्ता, स्मिता कुमारी और आसी सिमर का चयन हुआ है। इसके साथ साथ ही गिरिडीह जिला योगासना स्पोर्ट संघ के सचिव अमित स्वर्णकार का चयन इस प्रतियोगिता हेतु जज के रुप मे हुआ है। संतोष ने बताया कि तीनों खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक जीतने और राज्य संघ द्वारा ऑनलाइन माध्यम से ट्रायल ले कर किया गया था। अब ये खिलाड़ी अपने योगासना के...