बगहा, अक्टूबर 5 -- शनिचरी/जगदीशपुर। योगापट्टी के नगर पंचायत मच्छरगांवा में एक घर पर पौपलर का पेड़ गिरने से घर ध्वस्त होने से नवगांवा गांव निवासी प्रहलाद साह की पुत्री प्रेमशिला कुमारी (11) की मौत तथा उसकी बड़ी बहन पुनिता कुमारी व नानी दुलारी देवी की जख्मी होने की घटना से गांव में मातम पसर गया है। परिजनों का रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है। दो दिनों से लगातार भारी बारिश व तेज हवा के कारण शनिवार की सुबह पेड़ अचानक घर पर गिर गया। जिससे ध्वस्त हो गया। इधर नौतन थाना क्षेत्र के पकडिया वार्ड नंबर-3 के हरदीपट्टी मे एक महुआ के पेड गिरने से हरदीपट्टी के मनेजर सहनी की पत्नी पानमती देवी(60) की मौत के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है। गांव के लोग पीड़ित परिवार के लोगों को सां...