बगहा, जनवरी 25 -- योगापट्टी एक संवाददाता। मक्का फसल पर इस बार बुआई के साथ ही फॉल आर्मी वर्म कीट की नजर लग गई है। जिस कारण जहां इसके इलाज के लिए बाजारों से मिल रहे महंगे दवाईयों के कारण किसानों के जेब कट रहे हैं।वहीं खेती के प्रारंभ में ही इतनी बड़ी समस्या आ जाने से किसान बहुत ज्यादा चिंतित भी नजर आ रहे हैं। बताते चलें कि ये कीट मक्के के छोटे-छोटे पौधों को जड़ से ही काटकर खेतों में गिरा देते हैं।यही नहीं इस कीट के कारण मक्का का पौधा खेत में उगते ही पौधे के तने व पत्ते में छिद्र होने तथा पत्ते के ऊपर जालीनुमा धब्बा होकर पौधा नष्ट होने की शिकायतें भी बहुत ज्यादा सामने आ रही है। जिस कारण वे बीमारी से परेशान है। योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के पिपरा नौरंगिया पंचायत के पिपरा कचहरी टोला में रुस्तम अंसारी, हलीम अंसारी,जुनाब अंसारी, भोला अंसारी ने बताया...