रांची, दिसम्बर 22 -- रांची, विशेष संवाददाता। योगदा सत्संग कॉलेज के गणित विभाग की ओर से राष्ट्रीय गणित दिवस पर विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता ट्रिपल आईटी, रांची के प्राध्यापक और गणितज्ञ डॉ एन किशोर बाबू ने रामानुजन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन, संघर्ष और गणित के क्षेत्र में दिए गए योगदान को बताया। इसके साथ ही उन्होंने मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग जैसे आधुनिक और उभरते विषयों पर चर्चा की, जिससे विद्यार्थियों को गणित के व्यावहारिक और समकालीन अनुप्रयोगों की गहन समझ प्राप्त हुई। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के लिए गुरुवंदना, भाषण व रामानुजन के जीवन से प्रेरित नाट्य प्रस्तुति, जैसी विभिन्न गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से विद्यार्थियों ने रामानुजन के जीवन मूल्यों, कठिन परिश्रम और गणित के ...