रांची, अगस्त 14 -- रांची। योगदा सत्संग कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में 75 स्वयंसेवक एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिन्हें महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ प्रगति बख्शी, परीक्षा नियंत्रक डॉ आरएस डे, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष एवं अधीक्षक डॉ इंदिरा बनर्जी तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्वेता सिंह द्वारा प्रोत्साहित किया गया। स्वयंसेवकों ने गोद लिए गांव तंगरा टोली तक मार्च किया। घर-घर जाकर, वाहन चालकों, विद्यार्थियों, दुकानदारों और राहगीरों को राष्ट्रीय तिरंगा वितरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...