हरिद्वार, जून 12 -- योगग्राम औरंगाबाद, सिडकुल में कार्यरत युवती रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एसओ मनोहर भंडारी ने बताया कि पारुल (22) पुत्री राजकुमार, निवासी सुजली, थाना दोघट, तहसील बड़ौत, जिला बागपत 18 मई को योगग्राम औरंगाबाद से अचानक कहीं चली गई और फिर लौटकर नहीं आई। परिजनों ने बताया कि युवती की हरसंभव स्थानों पर तलाश की गई, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों से भी संपर्क किया गया, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। परिजन राजकुमार ने थाना सिडकुल में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई है। एसओ मनोहर भंडारी ने बताया कि युवती की लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...