एटा, दिसम्बर 21 -- विश्व ध्यान दिवस पर रविवार को यश योग सेवा समिति ने आधा दर्जन स्थानों पर ध्यान शिविर का आयोजन कर लोगों को ध्यान का अभ्यास कराया। नगरों, कस्बों में विश्व ध्यान दिवस पर शिविर लगाकर लोगों को ध्यान का अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया गया। यश योग सेवा समिति के प्रशिक्षिकों ने रविवार सुबह कचहरी परिसर, पुलिस लाइन परिसर, पीएसी बटालियन एवं अन्य जगहों पर ध्यान शिवर का आयोजन किया गया। प्रात: पांच बजे से कचहरी परिसर स्टेट बैंक के तिकोना के राजेंद्र सिंह राठौर के हाल में ध्यान शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें महिला संरक्षक सुनीता गुप्ता, प्रांत महिला प्रभारी आशु वार्ष्णेय, सह महिला प्रभारी मंजू वार्ष्णेय ने योग प्रेमियों के साथ मिलकर अपने-अपने घरों से लाए घी के दीपकों को जलाकर गणेश मंत्र, गायत्री मंत्र, महामृत्युंजय मंत्रों का जाप कराकर योग...