नई दिल्ली, अगस्त 11 -- 2025 की दूसरी तिमाही में भारतीय स्मार्टफोन बाजार ने फिर से रफ्तार पकड़ी जहां iPhone 16 मॉडल की सेल ने नया रिकॉर्ड बनाया। Counterpoint की रिपोर्ट के अनुसार, यह मॉडल Q2 में भारत में सबसे ज़्यादा शिप किया गया डिवाइस बन गया, जो Apple के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और बताता है कि भारतीय यूजर्स प्रीमियम सेगमेंट की ओर आकर्षित हो रहे हैं। लेकिन बाजार का असली नेता वह नहीं जो सबसे ज्यादा बिके, बल्कि वह ब्रांड होगा है जो सबसे ज़्यादा यूनिट्स बेचता हो। ओर वो है Vivo जो Q2 2025 की कुल स्मार्टफोन शिपमेंट में 20% हिस्सा लेकर सबसे आगे बना हुआ है। इसके पीछे Vivo के सस्ती 5G डिवाइस, खासकर V50 और Y सीरीज फोन हैं, जिनकी लोकप्रियता टियर 2 और टियर-3 में ज्यादा है। यह भी पढ़ें- गजब! 1799 रुपये में आए 54 घंटे चलने वाले गदर साउंड वाले OPPO के Earb...