नई दिल्ली, अगस्त 6 -- Shibu Soren: 4 अगस्त को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और आदिवासियों के मसीहा शिबू सोरेन का निधन हो गया। शिबू सोरेन ने जमीन से बेदखल किए गए आदवासियों, कोयला खदान में काम करने वाले मजदूरों के लिए जो अवाज उठाई और लड़ाई लड़ी वो बाद में दुनिया के लिए नजीर बन गई। 1970 के बाद शिबू सोरेन एक ऐसी शख्सियत बनकर उभरे, जिनके पीछे पूरा आदिवासी समाज खड़ा था और लोग उनके लिए कुछ भी करने को तैयार थे। लेकिन हालात हमेशा ऐसे नहीं थे। एक ऐसा भी वक्त आया था, जब शिबू सोरेन को एनकाउंटर में मारने का प्लान बन गया था। आइए जानते हैं कैसे एक आईएएस अफसर की कोशिश ने उन्हें सरेंडर करवाया और एनकाउंटर से बचाया।शिबू सोरेन को एनकाउंटर में ढेर करने का था प्लान बात 1970 के बाद की है। झारखंड में धनकटी आंदोलन और झारखंड को अलग राज्य बनाने का आंदोलन तेज हो गया थ...