नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- भारत के MPV सेगमेंट में मारुति सुजुकी अर्टिगा ने एक बार फिर अपना दबदबा साबित कर दिया है। सितंबर 2025 में कंपनी ने अर्टिगा की 12,115 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जिससे यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर MPV बन गई। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। फैमिली कार नंबर 1 - क्यों पसंद की जा रही है अर्टिगा? मारुति अर्टिगा भारतीय परिवारों की पहली पसंद बनी हुई है। इसका कारण है इसकी आरामदायक सीटिंग, बेहतरीन माइलेज और कम मेंटेनेंस कॉस्ट है। इसमें 7 लोगों के बैठने की सुविधा के साथ-साथ CNG और पेट्रोल दोनों इंजन विकल्प उपलब्ध हैं। इंजन और माइलेज अर्टिगा में 1.5-लीटर K-सीरीज़ डुअल जेट इंजन दिया गया है, जो 103bhp की पावर और 136.8Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज करीब 20.5 km/l का है। वहीं, इसके CNG व...