इंदौर, दिसम्बर 2 -- खिली धूप में एक युवक सड़क पर स्कूटी लेकर जा रहा होता है कि अचानक रुकता है और कुछ सोचने लगता है। लेकिन, अगले ही पल वो धड़ाम से जमीन पर गिरता है और उसकी पल भर में मौत हो जाती है। मामला मध्य प्रदेश के इंदौर का है। 27 वर्षीय युवक की अचानक हार्ट अटैक से हुई मौत के सीसीटीवी वीडियो ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है।राह चलते युवक को आ गया हार्ट अटैक युवक का नाम विनीत कुचेकर है। उसकी उम्र महज 27 की बताई जा रही है। इंदौर के जनता क्वार्टर क्षेत्र में रहने वाले विनीत सोमवार सुबह अपनी स्कूटी का पंक्चर ठीक कराने के लिए पैदल जा रहे थे, तभी अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। वायरल हो रही सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने एक पल रुककर अपनी स्कूटी को स्टेंड पर खड़ी करने की कोशिश की, लेकिन वो धड़ाम से जमीन पर गिर पड़े। इस दौरान...