नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट तान्या मित्तल की रईसी की बातें सुनने के बाद हर कोई उनका घर देखना चाहता है। इस बीच सोशल मीडिया पर कई लोग बड़े-बड़े घरों को तान्या का घर बताकर फेक रील्स वायरल कर रहे हैं। अब एक रील में तान्या केक काटती दिख रही हैं। कई वजहों से लोगों को लग रहा है कि यही तान्या का असली घर है। तान्या ने जिस हिसाब से अपने घर का डिसक्रिप्शन दिया था, उससे इस घर की तुलना करके लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।लोग खोज रहे हैं तान्या मित्तल का घर एक इंस्टाग्राम यूजर ने तान्या वीडियो पोस्ट किया है। इसके साथ लिखा है, तान्या मित्तल का घर। लिफ्ट तो है ही नहीं। वीडियो में तान्या ने पीली साड़ी पहनी है। वीडियो में उनका वॉइस ओवर है। तान्या बोलती हैं कि उन्हें जिंदगी का सबसे बड़ा सरप्राइज मिला। क्लिप में दिखाई देता है कि डिलीवरी बॉय...