नई दिल्ली, जुलाई 7 -- भारत में कई प्रसिद्ध मंदिर हैं, जो अपनी भव्यता, आस्था और रहस्यमय घटनाओं के लिए जाने जाते हैं। देश के लगभग हर राज्य में कोई ना कोई ऐसा धार्मिक स्थल जरूर होगा जो ना सिर्फ लोगों की श्रद्धा का केंद्र है, बल्कि अपने अंदर कोई अनोखा चमत्कार भी समेटे हुए है। इन सभी मंदिरों में कुछ प्राचीन शिव मंदिरों का एक खास स्थान है। भगवान शिव को 'भोलेनाथ' कहा जाता है और उनके मंदिरों से जुड़ी कई रहस्यमयी बातें आज भी लोगों को हैरान करती हैं। कुछ मंदिर ऐसे हैं जहां प्रकृति भी शिवजी के सामने झुकती नजर आती है, तो वहीं कुछ ऐसे मंदिर भी हैं जिनके चमत्कार से जुड़ा जवाब विज्ञान के पास भी नहीं मिल पाया है। चलिए जानते है शिव जी के ऐसे ही कुछ चमत्कारी मंदिरों के बारे में।स्तंभेश्वर महादेव मंदिर, गुजरात गुजरात के भरूच जिले के कवि कंबोई गाँव में स्थित...