नई दिल्ली, मई 27 -- Top-10 Economy of the World: नीति आयोग के CEO वीआर सुब्रमण्यम ने 25 मई 2025 को IMF के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि भारत ने जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का दर्जा हासिल कर लिया है। IMF के मुताबिक, 2025 में भारत का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) 4.19 ट्रिलियन डॉलर रहा, जबकि जापान का GDP भी इसी के बराबर है। बता दें, जीडीपी की लिहाज से भारत से चीन करीब-करीब 5 गुना अमीर है। सुब्रमण्यम ने कहा, "हम अब चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं। यह मेरा नहीं, IMF का डेटा है।" साथ ही, उन्होंने भविष्यवाणी की कि भारत अगले 2-3 साल में जर्मनी को भी पीछे छोड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच सकता है।टॉप-10 अर्थव्यवस्थाओं की लिस्ट (2025 के GDP के आधार पर) 1. अमेरिका: 30.51 ट्रिलियन डॉलर 2. चीन: 19.23 ट्रिलियन डॉलर 3. जर्मनी: 4.7...