नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- घर में गीजर सर्दियों का सबसे भरोसेमंद साथी होता है, लेकिन यही अप्लायंसेज अगर समय रहते ना बदला जाए तो बड़ा खतरा भी बन सकता है। अक्सर लोग तब तक गीजर का इस्तेमाल करते रहते हैं, जब तक वह पूरी तरह खराब ना हो जाए। कुछ संकेत ऐसे होते हैं, जो साफ बता देते हैं कि अब गीजर बदलने का वक्त आ गया है। इन संकेतों पर ध्यान ना दिया जाए तो बड़ा नुकसान हो सकता है।गर्म पानी आने में लग रहा है वक्त गीजर से गर्म पानी आने में पहले से ज्यादा समय लग रहा है, तो यह पहली चेतावनी है। आमतौर पर नया या सही हालत में मौजूद गीजर कुछ ही मिनटों में पानी गर्म कर देता है, लेकिन जब हीटिंग एलिमेंट कमजोर होने लगता है या अंदर स्केल जम जाता है, तो पानी गर्म होने में काफी वक्त लगता है। यह इस बात का इशारा है कि गीजर अब अपनी आखिरी उम्र की तरफ बढ़ रहा है। यह भी पढ...