नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- Colab Platforms shares: कोलैब प्लेटफॉर्म्स के शेयर लगातार पिछले 52 दिनों से अपर सर्किट पर लग रहे हैं। कंपनी के शेयर आज 84.31 रुपये पर आ गए। बता दें कि भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों का इस टेक्नोलॉजी कंपनी पर फोकस है। कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे एक ऐलान भी है। हाल ही में कोलैब प्लेटफॉर्म्स ने भारतीय ई-स्पोर्ट्स खिलाड़ियों के लिए अपना विशेष ई-स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की घोषणा की।कोलैब प्लेटफॉर्म्स शेयर प्राइस ट्रेंड मंगलवार, 2 सितंबर 2025 को कोलैब प्लेटफॉर्म्स के शेयर 2% की बढ़त के साथ अपने अपर प्राइस बैंड Rs.84.31 पर बंद हुए, जबकि पिछले ट्रेडिंग सेशन में यह Rs.82.66 पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयर लगातार निवेशकों को फायदा दे रहे हैं और पिछले 52 ट्रेडिंग दिनों से अपर प्राइस बैंड पर लग रहे हैं। अप्रैल 2021 मे...