इस्लामाबाद, जनवरी 8 -- पाकिस्तान और सऊदी अरब करीब 2 अरब डॉलर के सऊदी कर्ज को JF-17 फाइटर जेट सौदे में बदलने के लिए बातचीत कर रहे हैं। यानी पाकिस्तान पर सऊदी अरब का जो कर्ज आ रहा है उसके बदले में पाकिस्तान उसे अपने यहां बनाए गए JF-17 फाइटर जेट दे सकता है। पाकिस्तानी सूत्रों के मुताबिक, यह पहल दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग को और गहरा करेगी। यह घटनाक्रम ऐसे समय सामने आया है जब पाकिस्तान गंभीर आर्थिक दबाव से जूझ रहा है और सऊदी अरब मध्य-पूर्व में अमेरिकी सुरक्षा प्रतिबद्धताओं को लेकर बढ़ती अनिश्चितता के बीच अपने रक्षा साझेदारों में विविधता ला रहा है। सूत्रों ने बताया कि यह बातचीत पिछले वर्ष साइन किए गए आपसी रक्षा समझौते को जमीनी स्तर पर लागू करने की दिशा में अहम कदम है। यह रक्षा समझौता उस समय हुआ था जब इजरायल ने कतर की राजधानी दोहा में हमास स...