नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- पावरबैंक की बात हो तो क्षमता 10000mAh या 20000mAh तक मानी जाती है लेकिन एक्सेसरीज ब्रैंड Sharge ने सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। कंपनी ने अपने नए 300W पावर बैंक को टीज किया है, जिसे Shargeek 300 नाम दिया गया है। यह पावर बैंक ना सिर्फ अपनी दमदार आउटपुट पावर बल्कि अपने यूनीक डिजाइन की वजह से भी चर्चा में है। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं। नया पावर बैंक कुल मिलाकर 300W तक का आउटपुट देने में सक्षम है। इतनी पावर आमतौर पर पावर बैंक्स में देखने को नहीं मिलती। कंपनी का दावा है कि इससे ऐसे डिवाइस भी चार्ज या पावर किए जा सकते हैं, जिन्हें आम तौर पर पावर बैंक से चलाना मुश्किल होता है, जैसे कि गेमिंग लैपटॉप। यह भी पढ़ें- साल 2025 में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए गए ये ऐप्स, Apple ने कर दिया खुलासामिलते हैं कई पावर आउटपुट पोर्ट्स...