नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- इजरायल ने गुरुवार को पश्चिमी देशों पर एक बार फिर तीखा हमला बोला है। 14 देशों की एक संयुक्त अपील का कड़ा विरोध करते हुए इजरायल ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि विदेशी सरकारें इजरायल को हिदायतें नहीं दे सकतीं। दरअसल यह मामला हाल ही में इजरायल द्वारा वेस्ट बैंक में नई बस्तियों को बसाने की मंजूरी देने के फैसले से जुड़ा है। पश्चिमी देशों ने इजरायल से इस फैसले को वापस लेने की अपील की थी। हालांकि इजरायल ने इसे यहूदियों का हक बताया है। इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, कनाडा और जापान सहित 14 देशों द्वारा जारी बयान को खारिज कर करते हुए कहा कि यहूदियों के अधिकारों को सीमित नहीं किया जा सकता। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में सार ने कहा, "इजरायल जुडिया और सामरिया में बस्तियों पर कैबिनेट के फैसल...