नई दिल्ली, जनवरी 6 -- दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। ये प्रदर्शन आज यानी मंगलवार को भी जारी रहा। इस दौरान दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने बीजेपी सरकार पर प्रदूषण के मुद्दे से भागने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, भाजपा के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार प्रदूषण के मुद्दे से भाग रही है। प्रदूषण आज दिल्ली की सबसे बड़ी समस्या है। जब आम आदमी पार्टी प्रदूषण के मुद्दे पर चर्चा की मांग करती है, तो भाजपा चर्चा से बचने के लिए बहाने बनाती है। यह नाटक क्यों हो रहा है? भाजपा प्रदूषण पर चर्चा से बचना चाहती है क्योंकि उनके पास कोई जवाब नहीं है। हम मांग करते हैं कि यह नाटक बंद हो और प्रदूषण के मुद्दे पर तुरंत चर्चा शुरू की जाए...