नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- बुध 10 नवंबर को वक्री हो रहे हैं। बुध तुला राशि में वक्री रहेंगे और 29 नवंबर तक वक्री रहेंगे। तुला राशि में बुध का वक्री होना कई राशियों को प्रभावित करेगा। गुरु 11 नवंबर को वक्री होंगे। गुरु भाग्य, वृद्धि के कारक माने जाते हैं। इस दौरान राशियों को बड़ी प्रोपर्टी डील में निवेश नहीं करना है। इस समय किसी रिस्की बिजनेस में भी पैसा नहीं लगाना है। 11 नवंबर से बृहस्पति अपनी वक्री चाल शुरू करेंगे, जिससे कई राशियों के लिए लाभ के योग बनेंगे। यह बुद्धि, समृद्धि, सुख और विवाह को प्रभावित करता है। बृहस्पति 11 नवंबर को वक्री होकर 5 दिसंबर तक इसी अवस्था में रहेगें। चंद्रमा कर्क राशि का स्वामी है। यह इमोशनल, वंश और पवित्रता का कारक है।बृहस्पति इस राशि में उच्च का होता है, इसलिए इस दौरान आपकी लाइफ में इमोशनली उतारचढ़ाव आएंगे। आध्यात...