नई दिल्ली, अगस्त 5 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत को टैरिफ की ताजा धमकी देने के बाद शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि इससे पहले कभी भी किसी भी रूसी या अमेरिकी नेता ने भारत से इस तरह बात नहीं की है। उन्होंने देश पर डोनाल्ड ट्रंप के दबाव बनाने के अधिकार पर भी सवाल उठाए। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राउत ने कहा, "ट्रंप बार-बार भारत को धमका रहे हैं, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री और सरकार इस पर एक शब्द भी बोलने को तैयार नहीं हैं। राष्ट्रपति ट्रंप भारत पर दबाव बनाने वाले कौन होते हैं? इससे पहले किसी भी रूसी या अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत के बारे में इस तरह बात नहीं की..." ऐसा कहकर संजय राउत ने देश के अंदर मोदी सरकार और बाहर की ट्रंप सरकार दोनों पर निशाना साधा है। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को चेतावनी देते हुए कहा थ...