नई दिल्ली, अगस्त 21 -- बीसीसीआई ने आगामी एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इस टूर्नामेंट के जरिए भारत अगले साल होने वाली टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों का भी आगाज करेगा। हालांकि, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर द्वारा चुना गया यह स्क्वॉड कई क्रिकेट पंडितों को पसंद नहीं आया। श्रेयस अय्यर को टीम में जगह ना मिलने से जहां कई दिग्गज नाराज हैं तो वहीं कईयों को ये समझ नहीं आ रहा कि हर्षित राणा का सिलेक्शन किस परफॉर्मेंस के बेस पर हुआ है। ऐसे में 1983 वर्ल्ड कप विनिंग प्लेयर और पूर्व चयनकर्ता कृष्णमाचारी श्रीकांत का कहना है कि इस टीम के साथ भारत एशिया कप तो जीत सकता है, मगर वर्ल्ड कप नहीं। यह भी पढ़ें- बतौर कप्तान सबसे ज्यादा प्रतिशत मैच जीतने वाले खिलाड़ी, ये भारतीय नंबर-1 श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "हम इस टीम के साथ एशि...