नई दिल्ली, जनवरी 27 -- मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच नवंबर 2024 में खेला था। हालांकि, मुंबई उनका घरेलू क्रिकेट में बल्ला खूब बोल रहा है। वह अपना वजन भी कम कर चुके हैं। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में 157, 55 और 62 रनों की पारी खेली जबकि रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद के खिलाफ दोहरा शतक (227) जमाया। वह लगातार सिलेक्टर्स का दरवाजा खटखटा रहे हैं लेकिन निराशा ही हाथ मिली। इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन 28 वर्षीय क्रिकेटर के सपोर्ट में आगे आए हैं। उन्होंने अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति से खास गुजारिश की। अजहरुद्दीन ने कहा कि सरफराज को फिर से टीम इंडिया की ओर से खेलना का चांस देना चाहिए। सरफराज ने हाल ही में एक इंटरव्यू में रिवर्स-स्विंग के खिलाफ ट्रेनिंग में...