नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मलेशिया में चल रहे 47वें आसियान शिखर सम्मेलन के दौरान पत्रकारों पर भड़क गए। कुआलालंपुर में आयोजित सम्मेलन के मौके पर उन्होंने ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा से मुलाकात की और बैठक के अंत में पत्रकारों के सवालों का जवाब देने आए थे। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति ज्यादा सवालों का जवाब देने के मूड में नहीं दिखे। उन्होंने कुछ पत्रकारों के सवालों को टाल दिया और कुछ को जवाब देने से इनकार कर दिया। यह भी पढ़ें- ट्रंप को पसंद नहीं बदसूरत जहाज,चीन से मुकाबले के लिए गोल्डन फ्लीट बनाने की योजना डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'ये कौन चिल्ला रहा है?' जब एक पत्रकार उनसे सवाल करने की कोशिश कर रहा था, तब उन्होंने ऐसा कहा। ट्रंप बोले कि चिल्लाओ मत। इसके बाद वह ब्राजील को खूबसूरत देश बताने लगे ...