नई दिल्ली, जून 9 -- भारत में चार साल पूरे करने पर सिट्रोएन इंडिया (Citroen India) अपने ग्राहकों को शानदार तोहफा दे रही है। कंपनी ने अपनी पूरी कार लाइनअप पर सीमित समय के लिए 2.80 लाख तक की भारी छूट की घोषणा की है। यह ऑफर 30 जून 2025 तक वैलिड रहेगा। साथ ही मौजूदा सिट्रोएन (Citroen) कार मालिकों के लिए फ्री कार स्पा की सुविधा भी दी जा रही है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- ब्लैक फिनिश में लोगों का दिल जीतने आई नई सिट्रोएन बेसाल्ट SUV, कीमत Rs.12.80 लाखक्या है खास? कंपनी चुनिंदा मॉडल्स पर 2.80 लाख तक की छूट दे रही है। सभी मॉडल्स पर सीमित समय के लिए ऑफर्स हैं। मौजूदा ग्राहकों को फ्री कार स्पा मिल सकता है। ग्राहक ऑफर्स के तहत सिर्फ 30 जून 2025 तक इसका लाभ उठा सकते हैं।बिक्री में गिरावट, लेकिन उम्मीद बाकी हालांकि, सिट्रोएन (Citroen) ने ...