रांची, जून 12 -- झारखंड की मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत मिलने वाले पैसे अब ऐसी लाभार्थियों के खातों में भी आने लगे हैं, जिन्होंने अपनी आधार सीडिंग करवा ली है। मिली जानकारी के अनुसार, पूर्वी सिंहभूम जिले के 20 हजार ऐसी ही महिला लाभार्थियों के खाते में मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत अप्रैल की 2500 रुपए की राशि सीधे ट्रांसफर कर दी गई है। जिला प्रशासन द्वारा की गई इस प्रक्रिया में उन्हीं लाभुकों को राशि भेजी गई है, जिनके बैंक खाते आधार से सीड किए गए हैं। इस भुगतान के जरिए कुल पांच करोड़ रुपए की राशि लाभुकों को ट्रांसफर की गई है।क्यों होल्ड कर दिया गया था पैसा मंईयां सम्मान योजना के तहत मिलने वाला पैसा सरकार ने होल्ड कर दिया था। जिले में कुल 77,066 लाभार्थियों के खाते डॉक्यूमेंट में गलती और आधार सीडिंग की कमी के कारण पहले होल्ड कर दि...