नई दिल्ली, जनवरी 11 -- उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची के पुनरीक्षण (SIR) और प्रधानमंत्री पद को लेकर भाजपा विधायक भावना बोहरा ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर तीखा हमला बोला है। असदुद्दीन ओवैसी के 'हिजाब वाली प्रधानमंत्री' के बयान पर पलटवार करते हुए बोहरा ने कहा कि प्रधानमंत्री बनना किसी के पहनावे पर निर्भर नहीं करता। उन्होंने स्पष्ट किया कि देश का नेतृत्व वही व्यक्ति कर सकता है जिसमें मातृभूमि के प्रति गहरी चेतना और जिम्मेदारी का भाव हो। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत केवल एक देश नहीं है, बल्कि एक सनातन सभ्यता का जीवित उदाहरण है और यहां नेतृत्व योग्यता और राष्ट्रभक्ति से तय होता है, पहनावे से नहीं। जो भारत के संविधान का जानकार हो और जिले भारत माता का जयकारा लगाने में शर्म ना महसूस होती हो, निश्चित रूप से वही ...