नई दिल्ली, अगस्त 22 -- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को आसीम मुनीर के बयानों का जिक्र करते हुए कहा है कि मुनीर ने खुद ही कबूल लिया है कि भारत के सामने पाक की कोई बिसात नहीं है। रक्षा मंत्री मुनीर के उस बयान की चर्चा कर रह रहे थे जिसमें पाकिस्तानी जनरल ने भारत को चमचमाती हुई मर्सिडीज और पाकिस्तान को मलबे से लदा हुआ ट्रक बताया था। सिंह ने कहा है कि यह पाकिस्तान की तरफ से एक कबूलनामा था। रक्षा मंत्री इकनॉमिक टाइम्स के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने मुनीर की टिप्पणी को सबके सामने पढ़ने के बाद कहा, "इस बयान को लेकर पाकिस्तान में और पूरी दुनिया में मुनीर को खूब ट्रोल किया गया। सबने यही कहा कि दो देश एक साथ आजाद हुए और एक देश ने कड़ी मेहनत, ठोस नीतियों और दूरदृष्टी से फेरारी जैसी अर्थव्यवस्था बनाई, जबकि दूसरा अभी भी डंपर की स्थिति ...