संवाद सूत्र, नवम्बर 1 -- Bihar Chunav 2025: सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत दी गयी 10 हजार की राशि किसी महिला को नहीं लौटानी है। उन्होंने कहा कि यह राशि महिलाओं को रोजगार के लिए सहायता के रूप में दी जा रही हैं। ऐसे में इसे लौटाने का सवाल ही नहीं उठता है। शनिवार को विभिन्न चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि इस संबंध में सिर्फ अफवाहें फैलायी जा रही हैं। शनिवार को वैशाली जिले के महनार विधानसभा क्षेत्र के उच्च विद्यालय जंदाहा में चुनावी रैली की।किसी महिला को रोजगार योजना के 10000 वापस नहीं करने- नीतीश कुमार सीएम नीतीश ने कहा कि सरकार महिला सशक्तीकरण को लेकर कई योजनाएं चला रही हैं। इसी क्रम में जीविका दीदियों को 10 हजार रुपए दिए गये हैं। इसके अलावा रोजगार के लिए उन्हें आगे 2 लाख रुपए दिए जाएंगे।...