कटिहार, जून 7 -- कटिहार, निज संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाली सीबीसीएस सेकंड सेमेस्टर जून 2025 सत्र 2024 -28 के लिए जिला में पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। डीएस कॉलेज, के बी झा कॉलेज, सीताराम चमड़िया डिग्री कॉलेज, सीमांचल बीएड कॉलेज और कटिहार टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज शामिल है। डीएस कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर नारायण झा और शंभू कुमार यादव ने बताया कि डीएस कॉलेज में आरडीएस कॉलेज सलमारी के परीक्षार्थियों का केंद्र बनाया गया है। केबी झा कॉलेज में एमजेएम महिला कॉलेज और सीताराम चमडिया, एसआरसी कॉलेज में बीएम कॉलेज बरारी, आर वाई कॉलेज मनिहारी तथा बलरामपुर कॉलेज बलरामपुर, सीमांचल बीएड कॉलेज में डीएस कॉलेज और बीडी कॉलेज बारसोई, कटिहार टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज में केवी झा कॉलेज और ए एन शाहीदी निष्ता कॉलेज के परीक्षार्थियो...