चम्पावत, जून 13 -- चम्पावत राज्य सरकार ने यूसीसी पोर्टल पर विवाह पंजीकरण आदि नागरिक सेवाओं के त्वरित निस्तारण को बढ़ावा देने के लिए ग्राम स्तरीय उद्यमियों के लिए प्रोत्साहन योजना लागू की है। योजना का मकसद नागरिकों को समयबद्ध सेवा उपलब्ध कराना और उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम स्तरीय उद्यमियों को सम्मानित करना है। डीएम नवनीत पांडे ने बताया कि प्रोत्साहन योजना दो चरणों में 10 जून से 10 जुलाई और 11 जुलाई से 10 अगस्त तक चलेगी। योजना के तहत हर जनपद में उद्यमियों के प्रदर्शन के आधार पर न्यूनतम लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रथम स्थानRs.के लिए पचास हजार, द्वितीय स्थानRs.चालीस हजार, तृतीय स्थान तीस हजार, चतुर्थ स्थान बीस हजार और पंचम स्थान के लिएRs.दस हजार रुपये रखी गई है। यह प्रतियोगिता राज्य की सीएससी टीम और आईटीडीए के निगरानी में संचालित होगी...