घाटशिला, अगस्त 21 -- जादूगोड़ा। यूसील के अस्थायी सफाई कर्मियों की समस्याओं को लेकर बुधवार को मुखी समाज विकास समिति के जिला उपाध्यक्ष टिकी मुखी ने यूसील प्रबंधन के साथ बैठक कर सफाई कर्मियों की मांगों को रखा। जबकि इस बैठक में प्रबंधन की ओर से डीजीएम राकेश कुमार, आरके सिंह, डीके मंडल, अभिषेक कुमार जबकि ठेका श्रमिकों का नेतृत्व करते हुए टिकी मुखी, राजेश मुखी एवं रिंकू मुखी मौजूद रहे। इस संबंध में टिकी मुखी ने कहा कि यूसील में कार्यरत सभी सफाई कर्मचारियों की मांगों को मान लिया गया है यूसील प्रबंधक ने कहा कि ईएल की राशि पंद्रह दिन के अंदर दे दी जाएगी और माइंस के साफ-सफाई कर्मी को कपड़ा, साबुन, जूता, मास्क समेत अन्य सामग्री दी जाएगी। वहीं, मजदूरों का पेमेंट महीने की दस तारीख तक ठेकेदार द्वारा नहीं करने पर उस पर ब्लैक लिस्ट करते हुए कार्रवाई की ज...