नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को भारत यात्रा पर आए जर्मनी के विदेश मंत्री योहान वाडेफुल से द्विपक्षीय बातचीत की। इस दौरान जयशंकर ने यूरोपीय संघ के साथ मुक्त व्यापार समझौते को लेकर जर्मनी से सहयोग मांगा ताकि इसे जल्दी अंतिम रूप दिया जा सके। जर्मनी यूरोपीय संघ का सबसे बड़ा देश है। बाद में दोंनों मंत्रियों ने संयुक्त प्रेस वार्ता भी की। अमेरिकी टैरिफ के बाद भारत निर्यात में होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए यूरोप समेत दूसरे देशों के साथ व्यापार बढ़ाने के प्रयास कर रहा है। जर्मनी के साथ हुई बातचीत को भी इस दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यूरोप के साथ व्यापार समझौता होने से काफी हद तक अमेरिकी टैरिफ से होने वाले नुकसान की भरपाई की जा सकेगी। इसके अलावा इस दौरान रक्षा, सुरक्षा, जलवायु परि...